मधुमक्खी पालन की पूरी जानकारी-2024 (Honey Bee Farming Business)

आज हम हमारी इस पोस्ट में मधुमक्खी पालन की पूरी जानकारी–2024 के बारे में बताएंगे। मधुमक्खी पालन का सबसे अच्छा फायदा यह है कि इसे हम कम बजट में भी शुरू कर सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं कहीं लोग तो जानते भी नहीं होंगे की मधुमक्खी पालन भी किया जा सकता है।

कुछ समय पहले मधुमक्खियां का पालन जंगलों में किया जाता था लेकिन आज के समय में मधुमक्खियां का पालन शहरों में और गांव में भी किया जाता है। लोग मधुमक्खी पालन बिजनेस को इसलिए पसंद करते हैं इसे आसानी से खोला जा सकता है।

मधुमक्खी पालन की पूरी जानकारी-2024

मधुमक्खी पालन का इतिहास

मधुमक्खी पालन का वैज्ञानिक नाम एपीकल्चर है। मधुमक्खी पालन की प्रक्रिया काफी पुराने समय से चली आ रही है पहले मधुमक्खी का पालन जंगलों में किया जाता था। पहले मधुमक्खी की खोज अमेरिका के वैज्ञानिक जॉर्ज पोईनार ने की थी। मधुमक्खी की चार प्रजातियां भारत में पाई जाती है। जो कि निम्न है।

1 एपीस फ्लोरीय (छोटी मधुमक्खी)

2 एपीस मेलीफेरा (इटालियन/यूरोपीय मधुमक्खी)

3 एपीस सिराना इंडिका (देशी मधुमक्खी )

4 एपीस डोरसाटा (पहाड़ी मधुमक्खी)

मधुमक्खी पालन के जनक एजोहान डीजीएरजोन हैं

मधुमक्खी पालन क्या है

मधुमक्खी पालन एक प्रकार का बिजनेस है।

मधुमक्खी पालन कैसे शुरू करें?मधुमक्खी पालन की फोटो

मधुमक्खी पालन एक प्रकार की कृषि मानी जाती है। बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती है। मधुमक्खी पालन को शुरू करने के लिए आप निम्न बिंदु को पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं।

1 मधुमक्खी पालन के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करें (get training of honey be farming)

यदि आपको मधुमक्खी पालन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो सबसे पहले इसके बारे में जानकारी लेना अति आवश्यक है। यदि आपके आसपास के क्षेत्र में कोई मधुमक्खी पालन कर रहा है तो आप वहां जाकर मधुमक्खी पालन के बारे में सीख सकते हैं।

यदि आपके आसपास के क्षेत्र में कोई मधुमक्खी पालन नहीं है तो कृषि विभाग/यूनिवर्सिटी में जाकर मधुमक्खी पालन की शिक्षा ले सकते हैं।

2 मधुमक्खी पालन के लिए स्थान चुने( select location)

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपने कौन सी जगह चुन्नी यह जगह उस बिजनेस के लिए अहम भूमिका निभाती है। यदि आपने अच्छी जगह का चुनाव किया है तो आपका बिजनेस कहीं गुना बढ़ जाता है और आपने गलत जगह का चयन किया है तो आपका बिजनेस बंद भी हो सकता है इसलिए अच्छी जगह का चयन करना चाहिए

मधुमक्खी पालन के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां पर बहुत सारे पेड़ पौधे हो, शांत वातावरण हो, पानी की व्यवस्था, फूलों का बागान हो। यह सब व्यवस्था हो आप उसे जगह का चयन करें।

1 गांव में मिल सकती है

2 खेतों के आसपास मिल सकती है

3 फूल बगीचों के आसपास मिल सकती है

3 मधुमक्खी पालन के लिए आवश्यक सामग्री

मधुमक्खी पालन के लिए कुछ उपकरण/सामग्री की आवश्यकता होती है जो कि निम्न प्रकार है

• बी बॉक्सेस, बी वैक्स शीट

• मधुमक्खी फ्रेम फीडर

• कीपिंग ब्रश, मास्क और कपड़े

• स्टेनलेस चाकू

• हाइव टूल्स

• क्वीन गेट, हाइव गेट, क्वीन एक्सक्ल्यूडर, क्वीन रियरिंग किट

• हनी एक्सट्रैक्टर

• पोलेन ट्रैप

• अनकैपिंग ट्रे

• मधुमक्खी का विष कलेक्ट करने वाला यंत्र

•रानी रोक पट

4 मधुमक्खी पालन का समय

मधुमक्खी पालन का समय लगभग नवंबर से जनवरी के बीच अच्छा समय होता है। नवंबर से जनवरी के बीच सरसों के फूल भी आते हैं जिससे मधुमक्खियां अपने परागण का प्रबंध आसानी से कर लेती है समय के बीच मधुमेह क्या ज्यादा से ज्यादा शहद बनाती है जिससे आपकी कमाई कहीं गुना ज्यादा होती है।

यदि बाकी समय में शहद कम मात्रा में आए तो आप चीनी को उबालकर मधुमक्खियां की पेटी में डालते हैं जिससे शहद ज्यादा मात्रा में बनने लगेगा।

5 मधुमक्खी के छते से शहद कैसे निकाले?

मधुमक्खी के छते से हर 5 या 6 दिन के बाद शहद को निकाला जाता है। शहद को आप अपने हाथों से भी निकाल सकते हो या फिर शहद निकालने के लिए मशीन भी आती है उसकी सहायता से आप आसानी से शहद निकल सकती है।

दिन में एक बार मधुमक्खियां अपने छते को छोड़कर उड़ती है उसे टाइम आप शहद निकल सकते हो।

मधुमक्खी पालन में कितना खर्चा आता है?

मधुमक्खी पालन के बिजनेस को कम से कम लगभग आप 1.5 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं। कोई भी बिजनेस करें आप शुरुआत में कम पैसों में शुरुआत करें क्योंकि उसे बिजनेस का हमें अनुभव कम होता है और अनुभव होने के बाद आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं।

मधुमक्खी की एक बॉक्स की कीमत लगभग 3000 से ₹4000 है। उस हिसाब से देखे तो यदि आप शुरुआत में 10 बॉक्स से मधुमक्खी पालन करते हैं तो आपका खर्चा 40 से 45 हजार रुपए तक आता है।

यदि आप मधुमक्खी पालन की शुरुआत 50 बॉक्स से करते हैं तो आपका खर्चा 1.5 से 2 लाख तक रुपए आता है। यदि आप शुरुआत में ही 100 बॉक्स से मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो आपका खर्चा लगभग तीन से चार लाख रुपए तक होता है।

FAQ

Q1 मधुमक्खी पालन शुरू करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

Ans मधुमक्खी पालन शुरू करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच होता है।

Q2 शहद कितने दिन में तैयार हो जाता है?

Ans 18–20 दिन में।

Q 3 मधुमक्खी पालन में कितना खर्चा आता है?

Ans मधुमक्खी पालन में कम से कम 40 से 50 हजार रूपए में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Leave a comment